सहारनपुर: डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले के शहरी व देहात क्षेत्रों में खाद्यान्न का वितरण 1 अप्रैल से शुरू किया जा चुका है। अब सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक पूरा दिन दुकान खोलकर राशन का वितरण किया जायेगा। सभी दुकानों पर सैनेटाईजर रखें। राशन की दुकान पर भीड इकट्ठी न हो और सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाये रखने के लिए रखने के लिए दो लोगों के बीच 01 मीटर की दूरी रखी जाये तथा दुकान पर एक समय में पाॅच से अधिक लोग न आयें। अपने समक्ष राशन का वितरण कराने हेतु जनपद की सभी राशन की दुकानों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। एसएसपी जरूरी पुलिस व्यवस्था करें ताकि उचित दर विक्रेता बिना रुकावट के वितरण कर सकें। डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में प्रचलित राशनकार्डधारकों में से ऐसे व्यक्तियों को 01 माह का निशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है जैसे 1- समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, 2- पात्र गृहस्थी में शामिल मनरेगा जाॅब कार्डधारक, 3-पात्र गृहस्थीं में शामिल श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, 4- पात्र गृहस्थी में शामिल दिहाडी मजदूर जो नगर निकाय में पंजीकृत है। इसलिए लोगों को सूचित किया जाता है कि यदि वे उपरोक्त श्रेणी में हैं तो अपना पंजीकरण कार्ड उचित दर विक्रेता के यहां दिखाकर अपने कार्ड पर एक माह का निशुल्क राशन प्राप्त कर लें।
राशन की दुकानों पर पूरा दिन राशन कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जायेगा-डीएम अखिलेश सिंह