नई दिल्ली: देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि का फिलहाल भले ही आधा सफर पूरा हुआ है और अभी तक जानलेवा कोरोनावायरस महामारी के जल्द खत्म होने के आसार नहीं दिखे हों, लेकिन कई राज्यों, रेलवे और कई एयरलाइंस ने लॉक डाउन खुलने के बाद अपने कार्यकलाप चालू करने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार की चेन तोड़ने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी जो, 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। अभी तक केंद्र सरकार ने लॉक डाउन अवधि को आगे बढ़ाने के संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके बावजूद सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने अपने सभी 17 जून और डिवीजन को 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से संचालन चालू करने के लिए और ट्रेनों की पहचान करने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है। हालांकि एक रेलवे अधिकारी का कहना है कि अभी तक पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को दोबारा चालू करने का फाइनल निर्णय नहीं हुआ है। उधर, बजट करियर एयरएशिया इंडिया ने अपने विमानों के लिए 15 अप्रैल से, बाद की बुकिंग चालू कर दी है, लेकिन एयरलाइंस ने डीजीसीए की तरफ से विमान सेवा बंद रखे जाने के नए निर्देश आने की स्थिति में बुकिंग रद्द होने की शर्त भी रखी है। इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर ने भी 15 अप्रैल से घरेलू बुकिंग चालू कर दी है।
राज्यों, रेलवे और कई एयरलाइंस ने लॉक डाउन खुलने के बाद अपने कार्यकलाप चालू करने की तैयारी की शुरू