सहारनपुर: कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त राशन कार्ड धारकों को समय से पहले राशन उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों को सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए गए थे, ताकि इस लम्बी समयावधि में अधिक से अधिक लोगों को राशन मिले और फिर वो लॉकडाउन में घरों के अंदर रहे, लेकिन डिपो होल्डरों द्वारा प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए दोपहर में ही दुकाने बंद कर दी गई। सुबह 6 से 9 बजे तक खरीदारी करने के बाद कार्ड धारक घर से थैला उठाकर राशन लेने के लिए बड़ी खुशी से घरों से निकले थे लेकिन दोपहर दुकाने बंद होने के कारण परेशान होकर दिनभर भटकते रहे। कार्ड धारक पूर्ति विभाग के अधिकारियों से फोन पर दुकान बंद होने की शिकायत करते रहे लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि डिपू होल्डरों द्वारा दुकानों को पूर्ति विभाग की सहमति से ही बंद किया गया है। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने यह भी नहीं सोचा कि लॉकडाउन में आम जनता को समय से राशन न मिलने के कारण उन पर क्या बीत रही होगी जो जिला पूर्ति विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही को उजागर कर रहा है।
प्रशासन के दावों की खुली पोल, डिपो होल्डरो ने दोपहर में ही बंद की दुकाने, दिनभर राशन के लिए भटकते रहे कार्डधारक