सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बुधवार को महानगर के अनेक वार्डों में पहंुचकर व्यक्तिगत रुप से लोगों से संपर्क किया और उन्हें क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से कम्युनिटी कैंटीन शुरु करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने भोजन का संकट अब पहले से अधिक गहराने वाला है, इसलिए जरुरी है कि वार्डो में भोजन की व्यवस्था भी बढ़ाई जाए। नगर निगम व सहयोगी संस्थाओं द्वारा आज भी करीब दस हजार पैकेट भोजन गरीबों एवं असहायों में वितरित किया गया।
मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बुधवार को महानगर में निगम के सहयोग से चल रही प्रभुजी की रसोई, हकीकत नगर सामुदायिक केन्द्र में संचालित कम्युनिटी कैंटीन, बाजोरिया कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा शुरु करायी गयी कैंटीन, वार्ड 27 में पार्षद कार्तिक चौहान द्वारा शुरु की गयी कैंटीन के निरीक्षण के अलावा आईटीसी परिसर में संचालित आईटीसी कैंटीन और चिलकाना रोड़ पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व उनके साथी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित कैंटीन का भी दौरा किया। आईटीसी प्रबंधक मनोज शुक्ला ने बताया कि आज से आईटीसी कैंटीन में भी करीब ढाई हजार पैकेट भोजन तैयार होना शुरु हो गए है।
इस बीच मेयर व नगरायुक्त ने विभिन्न वार्डों में नगर के समर्थ लोगों से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्रीयजनों के सहयोग से कम्युनिटी कैंटीन चलाने के लिए प्रेरित किया। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि अभी तक जिन लोगों के घरों में दस-पंद्रह दिन का राशन था, वह समाप्त होने और रोजगार के अभाव में हाथ में पैसा न होने के कारण उनके सामने भी भोजन का संकट पैदा होने की संभावना है, इसलिए ये जरुरी है कि महानगर में भोजन पैकेट की संख्या बढ़ायी जाए।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पार्षद कार्तिक चौहान द्वारा शुरु करायी गयी और आईटीसी कम्युनिटी कैंटीन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि आईटीसी के सहयोग से हकीकत नगर में संचालित कम्युनिटी कैंटीन करीब डेढ़ हजार पैकेट भोजन निगम को उपलब्ध कराये जा रहे है और आज से आईटीसी परिसर में भी करीब ढाई हजार पैकेट बनना शुरु हो गए है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए। मेयर व नगरायुक्त ने सहयोग कर रहे सभी समाजसेवियों व संस्थाओं का आभार भी जताया।
आज इन्होंने किया सहयोग-
जनमंच स्थित भोजन वितरण केंद्र के प्रभारी आलोक श्रीवास्तव व सहायक मुकेश ने बताया कि बुधवार को राधा स्वामी सत्संग व्यास से 1250, कम्युनिटी कैंटीन हकीकत नगर से 2000, कृपाल आश्रम व सीनियर सिटीजन एसोसियेशन से 800, प्रभुजी की रसोई से 500, शिवधाम से 470,गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा से 175, गुरुद्वारा ज्वालानगर से 300, सहारनपुर क्लब के सदस्यों से 450, अंकित जैन हकीकत नगर से 300, प्रधान सबदलपुर सुभाष सैनी, हौजरी एसोसियेशन व स्टार पेपर मिल से 250-250, ललित स्टेट बैंक कॉलोनी से 225, बाजोरिया कॉलेज की कैंटीन से 250, मनीष अरोड़ा चपाती बैंक से 130, उद्यमी मुकुन्द मनोहर गोयल से 100, आशु धवन व सतीश सैनी बनीखेड़ा से 50-50, खेमका सेवा सदन से 200, रामविहार कॉलोनी से 145, संदीप मित्तल से 90 तथा सारिका गुप्ता द्वारा 70 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया गया । ये सभी पैकेट पार्षदों व निगम के कर्मचारियों के माध्यम से लगभग सभी वार्डो में वितरित कराये गए।
पार्षद शाहनवाज भी आगे-
वार्ड 60 के पार्षद शाहनवाज अपने स्तर से ही करीब साढे़ चार हजार पैकेट हर रोज वितरित कर रहे है। उन्होंने अपने वार्ड में जहां गरीबों को सूखा राशन वितरित किया है वहीं वार्ड 7, 56, 36, 22 व वार्ड 6 में वे राशन के पैकेट वितरित करा रहे है। उनके द्वारा करीब 2200 पैकेट सुबह और इतने ही पैकेट शाम को वितरित किये जा रहे है। इसके अलावा करीब पचास हजार रुपये की दवाईयां भी उन्होंने वितरित की हैं।