कोरोना वायरस से विश्व व्यापी संकट से निपटने के लिए हर कोई अपने तरीके से मदद कर रहा है सारिका गुप्ता खुद मास्क बनाकर लोगों में बांट रही है सारिका जिस इलाके में रहती है वहां के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है उनके लिए मास्क की खरीद पाना बेहद मुश्किल है पहले तो सारिका ने कुछ मार्क्स खरीद कर लोगों में वितरित किए लेकिन लड़ाई लंबी होने के चलते उन्होंने खुद ही मास्क बनाना शुरू कर दिए हैं
इस बारे में सारिका का कहना है कि करोना महावरी के बढ़ते प्रकोप के कारण बाजारों में मास्क की कीमत में बढ़ोतरी हुई है / तेजी आई है इन्हें जरूरतमंद लोगों के लिए खरीद खरीदना आसान नहीं है इस कारण सारिका ने लोगों की सहायता के लिए खुद ही मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है लगातार पिछले 3 दिनों से वह मास्क बना रही है 1 दिन करीब 70 से अधिक मास बना लेती है सारिका बिना मास्क घूम रहे लोगों को फ्री मास्क दे रही है ताकि वह करोना संक्रमण से इसमें अपनी सुरक्षा कर सकें
इस मे प्रदीप चौधरी,नीलम, राजीव सैनी, पूजा शर्मा, बबिता सैनी,राजेंद्र गुप्ता, अमन शर्मा,अनिल सैनी,महेन्द्र सैनी,पूनम प्रजापति, पूनम शर्मा,अंजू त्यागी,ममता आदि का पूरा योगदान मिल रहा है।
सारिका गुप्ता= जिला मंत्री, महिला मोर्चा, सहारनपुर
व्हाट्सएप नंबर- 9760475069