लॉकडाउन के दौरान सहारनपुरवासियों को बड़ी राहत देने की तैयारी। राशन, फल और सब्जियों के अलावा अब सीएससी मेडिकल स्टोर भी दवाओं की होम डिलीवरी करेंग। सीएससी जन औषधि केंद्र लेबर कॉलोनी सहारनपुर पर सस्ती जेनेरिक दवाइया उपलब्ध होंगी। शहर के लोगों को जेनेरिक दवाइयों की होम डिलीवरी भी दी जाएगी। दवाइयों की होम डिलीवरी बिलकुल फ्री की जाएगी। दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए कोई शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा।
जारी किया है। इस नंबर पर दवाइयों की लिस्ट, नाम, पता और ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद दवाइयों की होम डिलीवरी फ्री में की जाएगी। सस्ती दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सभी जेनेरिक दवाइयां होंगी।
जेनेरिक मेडिसिन होम डिलीवरी:सर्वजन को सूचित किया जाता है की सीएससी जन औषधि केंद्र, लेबर कॉलोनी, सहारनपुर ।
के द्वारा दिनांक 09-04-2020 से LOCKDOWN की अवधि तक निम्न क्षेत्रों में HOME DELIVERY की सुविधा उपलब्ध है। जिसमें की 10% से 60% तक DISCOUNT भी दिया जाएगा।
संपर्क:- सीएससी डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर
जन औषधि केंद्र, जेनेरिक मेडिसिन होम डिलीवरी
निकट श्रीराम मंदिर लेबर कॉलोनी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
VLE प्रदीप कुमार चौधरी -WhatsApp- 9458509600,
https://g.co/kgs/kbrZqy