लखनऊ: लॉकडाउन के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए उप्र पावर कॉरपोरेशन ने 1 मार्च से 14 अप्रैल के बीच बने या बनने वाले बिजली बिलों के भुगतान की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। इस आदेश से उपभोक्ताओं को देय तिथि तक बिजली बिल में मिलने वाली 1% की छूट का लाभ मिलेगा जबकि 30 अप्रैल तक लगने वाले विलंब भुगतान सरचार्ज से भी छूट मिलेगी। लॉक डाउन के मद्देनजर पावर कॉरपोरेशन ने बीते दिनों उपभोक्ताओं की परिसरों से मीटर रीडिंग पर अप्रैल तक रोक लगा दी थी। वही लॉक डाउन के कारण किसानों की सुविधा का ख्याल करते हुए ऊर्जा विभाग में किसान आसान किस्त योजना को भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। बीती 1 फरवरी को शुरू की गई यह योजना 31 मार्च तक के लिए लागू की गई थी इसके तहत निजी नलकूपों के बकाया बिजली बिलों का भुगतान आसान किस्तों में ब्याज माफी के साथ करने का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने वाले किसानों का 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज माफ किया जा रहा है।
लॉकडाउन के कारण बिजली बिल का भुगतान अब 30 अप्रैल तक