कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव जमालपुर में नियमों के खिलाफ एक साथ एक जगह जमा हुए ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार आगाह करने के बाद भी लोग एक जगह जमा होने से नहीं कतरा रहे हैं। मंगलवार की शाम जमालपुर गांव में लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बेहट कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि जमालपुर में एक साथ कई लोगों को लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया इसीलिए सभी 22 को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्रवासियों से अपील है कि किसी भी सूरत में एक जगह इकट्ठे न हो अपने-अपने घरों में रहें। नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
लॉक डाउन नियमों को लेकर बेहट पुलिस सख्त 22 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा