कोरोना (COVID-19) के खिलाफ इस जंग में हर कोई अपने अपने तरीके से ही कोरोना को मात देने में जुटा है. कोरोना को लॉक डाउन (Lockdown) होने से सबसे ज्यादा मार गरीब परिवारों पर पड़ रही है. काम धंधा बन्द होने से दिहाड़ी मजदूरों के साथ ही रोज कमाने और खाने वाले परिवारों के सामने खाद्यान का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे ही बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सहारनपुर से कॉमन सर्विस सेंटर VLE प्रदीप कुमार चौधरी, नीलम आगे आए हैं उन्होंने सहारनपुर में रहने वाले गरीब परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है VLE प्रदीप कुमार चौधरी, ने इलाके के गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल, एक किलो अरहर की दाल, तेल, मसाला और नमक बांटा है गरीब लोगों को राशन बांटने के इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है
नीलम नीलम ने कहा कि कोरोना को लेकर लॉक डाउन में गरीब परिवारों के लिए सरकार के साथ ही
कॉमन सर्विस सेंटर स्वयंसेवी संस्थाएं भी मदद में जुटी हैं. लेकिन हमें भी संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि वे आगे भी ऐसे गरीब परिवारों की मदद जारी रखेंगे
VLE प्रदीप कुमार चौधरी- ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि देश के पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी कोरोना को लेकर बेहतर कदम उठा रहे हैं. ऐसे में हम उनके निर्देशों पर अमल करके ही कोरोना को परास्त कर सकते हैं