बुढाना; लॉक डाउन के कारण आज 1 अप्रैल 2020 को रोजाना की भांति नगर पंचायत बुढाना मे
उपजिलाधिकारी के निर्देशन मे संचालित सामुदायिक रसोई मे बने खाने/भोजन को ओम गिरि
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना,कुशलपाल सिंह
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढाना,जितेंद्र कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक बुढाना,जयवीर सिंह
प्रभारी चौकी बुढाना व डॉ राजीव कुमार द्वारा कांधला रोड के पास,
डी ए वी इण्टर कॉलेज के पास,
चाँदनी वाला मन्दिर के पास व अन्तेयष्टि स्थल के पास रह रहे बेसहाराओं,निराश्रितो,गरीबों ,मजदूरों (पुरुषों, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ) को खिलाया गया
व बिस्किट के पैकेट ,चीनी, चाय पत्ती ,साबुन व मास्क वितरित किये गये।
सड़क के आसपास घूम रहे बेजुबान जानवरों (कुत्तो) को
भी बिस्किट खिलाये गए।