चिलकाना पठेड़ क्षेत्र ग्राम नथमलपुर में ग्राम प्रधान महरबान अली ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गांव की सभी नालियों व गलियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया।जिसमें ग्राम प्रधान महरबान अली ने कहा कि अगर हमें अपने देश से कोरोना वायरस जैसी खरनाक संक्रमण को भगाना है तो गांव में साफ सफाई व सेटनाइज करने का विशेष ध्यान रखना होगा और शासन प्रशासन व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।इसी के साथ ग्राम प्रधान ने सभी से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर न निकले और अपने घर के आस पास सभी साफ सफाई रखे।जिससे देश मे फैला संक्रमण खत्म होगा।वह अगर आपके आस पास कोई बाहर से व्यक्ति आए तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को सूचना दें।आप भी बचे और दुसरो को भी बचाए।
कोरोना वायरस व अन्य संक्रमण से बचाव के लिए कराया गया छिड़काव