नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से निपटने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना के बारे में शोशल मीडिया पर चल रही गलत सूचनाओं की जांच होनी चाहिए, इसलिए उसके निपटने के लिए हमने ईमेल आईडी technicalquery.covid19@gov.in बनाया है, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव-रैंक अधिकारी और एम्स के विशेष डॉक्टर तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे। लव अग्रवाल ने आगे कहा कि रेलवे 20 हजार कोचों को बदल कर 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारंटाइन बेड स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। आईसीएमआर के रमन गंगा केतकर ने कहा कि हमने अब तक 47,951 टेस्ट किए हैं।
कोरोना वायरस सम्बंधित अफवाहों पर न दें ध्यान, मिलेगी पूरी जानकारी:स्वास्थ्य मंत्रालय