लखनऊ: खेती के लिए अप्रैल माह महत्वपूर्ण है।इसलिए किसानों को राहत देते हुए खेती से जुड़ी मशीनों व उनके स्पेयर पार्ट्स व मरम्मत की दुकानों को छूट दी गई है। सरकार के आदेश पर थ्रेसर, कंबाइन हार्वेस्टर, रीपर, स्ट्रॉ रीपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य संगत कृषि उपकरणों वाले वाहनों को छूट दी गई है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह बिना किसी बाधा के इन उपकरण वाले वाहनों को जाने दे। साथ ही इनकी मरम्मत करने वाले मिस्त्री व स्पेयर पार्ट्स बेजने वालों को भी दुकान खोलने की छूट दे सकते हैं। खेतों में मजदूरी करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्हें काम करने से ना रोका जाए।इसके साथ ही हाइवे पर ट्रक मरम्मत की दुकानों को खुली रहने और ड्राइवरों के खाने-पीने का इंतजाम एनएचआई की टीम को करने को कहा है। यह चलाक सिर्फ उन्हीं ट्रकों को ले जा सकेंगे जिनमें खाद्य पदार्थ हो।
खेती से जुड़ी मशीन स्पेयर पार्ट्स और मरम्मत की दुकानें को रहेंगी छूट