सहारनपुर= एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद पूरे देश में हो हल्ला मचा हुआ है। लेकिन दूसरे प्रदेशों से जिला सहारनपुर में प्रवेश कर दर-दर भटक रहे मजदूरों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। ऐसे ही कुछ मजदूर जो जालंधर चंडीगढ़ तथा जम्मू से पैदल ही चल कर सहारनपुर में प्रवेश कर मुरादाबाद हरदोई और बिहार के बक्सर जाने के लिए भूखे प्यासे दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोग पेपर रोड रेलवे लाइन के निकट इकट्ठे थे और एक युवक द्वारा इनके लिए खाने पीने की व्यवस्था के साथ ही मास्क और गलब्स भी दिये जा रहे थे । अब सोचने वाली बात यह है कि कई सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद भी इन मजदूरों का चिकित्सीय परीक्षण नहीं हुआ है। जिससे यह जिला प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है?!!
जिला प्रशासन दे ध्यान, लॉकडाउन का उल्लंघन कर दूसरे प्रदेशों से सहारनपुर में प्रवेश कर चुके मजदूरों से क्या कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है
• SKS NEWS भारत की बात