सहारनपुर:लखनौती स्थित एक मस्जिद में दस जमाती मिले हैं।सभी 22 फरवरी को दिल्ली मरकज से लखनौती क्षेत्र में आयी जमात में शामिल बताये जाते है।इनके 11वें फरार साथी की तलाश जारी है।
सूचना मिलने पर सीएचसी प्रभारी डाॅ. प्रमोद कुमार व पुलिस सब इंस्पैक्टर मदनपाल सिंह अपनी टीम के साथ मस्जिद में जा पहुंचे।वहां पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमात में शामिल हरियाणा के गांव कोट निवासी इशाक, हनीफ, इस्माईल, असालत, गंगोह कोतवाली के गांव दौलतपुर निवासी अकरमा, बिहार के नुरुल्लापुर बेगूसराय निवासी आरिफ, शाहरुख, दानिश, बिहार के ही थाना बठरिया निवासी जियाउर्रहमान, मोतिहारी बिहार निवासी मुश्ताक व उदपुर शामली निवासी जाहिद के स्वास्थ्य की जांच की।उन्होंने जमातियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में काफी देर तक पूछताछ की।सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी जमाती फिलहाल स्वस्थ हैं।उन्होंने बताया कि सभी को चौदह दिन के लिए गंगोह स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि जमातियों के स्वास्थ्य की लगातार जांच की जाएगी।हल्का इंचार्ज एसआई मदनपाल सिंह के अनुसार 22 फरवरी को दिल्ली मरकज से लखनौती क्षेत्र में जमात आई थी जिसमे 11 जमाती शामिल थे। लेकिन पुलिस के हाथ दस ही लग सके है। 11वें की तलाश जारी है।
गंगोह के लखनौती में मस्जिद में मिले निजामुदीन से आए दस जमाती-एचआर इंटर कालेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया
• SKS NEWS भारत की बात