अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के पत्रकार ब्रह्म कांची बोटला का निधन हो गया है, ब्रह्म कांची बोतल अमेरिका में कोरोना से जुड़ी खबर को कवर करने के दौरान संक्रमित हो गए थे, ब्रह्म कांची बोतला 66 साल के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्म कांची बोतल के निधन पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भारतीय पत्रकार ब्रह्म कांची बोतल के निधन से गहरा दुख हुआ, उन्हें उनके बेहतरीन काम और भारत और अमरीका को करीब लाने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा।
भारतीय पत्रकार का अमेरिका में करोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक...