✔सहारनपुर : मिर्जापुर थाने विरेशपाल गिरी ने मानवता का परिचय देते हुए गांव जाटोवाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अब्दुल रज्जाक पुत्र अजीज निवासी गांव जाटोवाला गम्भीर रूप से घायल हो गया -सूचना मिलते ही मिर्जापुर थाना प्रभारी विरेशपाल गिरी मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़े घायल की जान बचाने के लिए देर किये बिना अपनी सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुँचे-थाना प्रभारी विरेशपाल गिरी की ग्रामीणों ने तारीफ की और कहां कि इस तरह के मामले कम ही देखनो को मिलते है-लेकिन थाना प्रभारी ने एम्बुलेंस का इंतज़ार किये बिना ही अपनी गाड़ी में घायल को लेकर चल दिए-थाना प्रभारी विरेशपाल गिरी ने बताया कि एम्बुलेंस मौके पर नही पहुची और घायल को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती करा दिया गया - खून से लतपथ घायल युवक से गाड़ी खराब होने को लेकर कुछ लोग मना कर देते है वही थाना अध्यक्ष की मानवता की घाड़ क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है।
थाना प्रभारी मिर्जापुर विरेशपाल गिरी ने दिखाई मानवता - एक्सीडेंट में घायल को अपनी गाड़ी से स्वम लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे- एंबुलेंस में देरी को देखते हुए उठाया कदम की हो रही है सराहना.…