सहारनपुर: अवैध निर्माण कराकर भ्रष्टाचार करने वाले विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की पैसों की भूख शांत नहीं हो रही, इसी के चलते अब प्राधिकरण के कुछ अधिकारी जिले के एक बदनाम खनन माफिया, जिसके खिलाफ सीबीआई जांच भी चल रही है, उसकी काली कमाई से खरीदी गई जमीनों पर कालोनियां बसवा रहा है तथा इसमें प्राधिकरण के कुछ अधिकारी खनन माफिया के गुर्गों के साथ मिलकर उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपयों की अवैध संपत्ति बना चुके हैं। बता दें कि नवादा रोड एवं बेहट रोड पर खनन माफिया की काली कमाई से करोड़ों रुपए से खरीदी गई जमीनों पर कालोनियां काट दी गई है तथा उन पर निर्माण भी हो चुके हैं और अभी भी प्लाटिंग कार्य जारी है।
खनन माफिया की काली कमाई से खरीदी गई जमीनों पर कालोनियां बसा रहा प्राधिकरण