सहारनपुर: अवैध निर्माणों से स्मार्ट सिटी का नक्शा बिगाड़ने वाले एसडीए का एक ऐसा ही कारनामा सामने आया है जिसमें निरस्त आवासीय मानचित्र पर शोरूम बना दिया गया है। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जोन 2 के अंतर्गत पालिका बाजार में नगर निगम की भूमि है जिस पर आवासीय निर्माण के लिए निर्माणकर्ता द्वारा आवासीय मानचित्र दाखिल किया था लेकिन वह निरस्त हो गया था, उसके बाद भी प्राधिकरण के नामी दलाल के दबाव में जेई की मिलीभगत से व्यवसायिक शोरूम का निर्माण कर दिया गया। शिकायत के बाद जिसे सील भी कर दिया गया था लेकिन दलाल के दबाव में प्राधिकरण के अधिकारों ने सील को खोल दिया तथा इस बाबत निर्माणकर्ता द्वारा प्राधिकरण में शपथ पत्र भी दिया गया कि वह आवासीय निर्माण ही करेगा लेकिन इसके बाद भी शोरूम का निर्माण कर दिया गया है। शिकायतकर्ता वीरेंद्र ने आरोप ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी आईजीआरएस पर की गई शिकायत का भी झूठी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर रहे हैं तथा सील लगाने से बच रहे हैं। अब वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को करेंगे।
दलाल के दबाव में एसडीए, निरस्त आवासीय मानचित्र पर करा दिया शोरूम का निर्माण