सहारनपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आर्थिक गणना कार्य करने का प्रशिक्षण दिया


सहारनपुर। केंद्र सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक गणना का कार्य इस बार पेपर लैस कराया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को आनलाइन किया जाएगा। इसके लिए गणना कार्य में लगने वाले प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस बार आर्थिक गणना का कार्य कार्यदायी संस्था सीएससी (कामॅन) सर्विस सेंटर द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सतपाल सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे


एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आर्थिक गणना को गंभीरता और निष्पक्षता से करने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा बारीकी से आर्थिक गणना के कार्य करने का प्रशिक्षण दिया। सीएससी जिला प्रबंधक रजत चौधरी , विकास त्यागी और प्रदीप कुमार चौधरी सुपरवाइजर, ने इसमें उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में तकनीकी जानकारी दी।


रेहड़ी-पटरी की भी गणना


आर्थिक गणना के तहत रेहड़ी, पटरी पर होने वाले छोटे-मोटे कारोबार समेत देश की भौगोलिक सीमा में स्थित सभी व्यावसायिक इकाइयों/प्रतिष्ठानों की गिनती की जाती है. इससे कारोबारी प्रतिष्ठान की आर्थिक गतिविधियों, मालिकाना हक़, इसमें लगे लोगों आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है. इस गणना के जरिए प्राप्त सूचना सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए वृहद योजना बनाने में उपयोगी साबित होती है.


घरों से होने वाले कारोबार भी गणना में शामिल


कृषि क्षेत्र के अलावा आर्थिक गणना में घरों में चल रहे छोटे उद्यम, वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन या वितरण कार्य में लगी इकाइयों समेत सभी प्रतिष्ठानों को शामिल किया जाएगा.


सातवें आर्थिक गणना के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. के साथ गठजोड़ किया है. सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की खास उद्देश्य से बनाई गयी इकाई है


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राघव लखन पाल जी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विश्वास व्यक्त किया कि सातवीं आर्थिक गणना के तहत न सिर्फ महत्वपूर्ण आंकड़े एकत्रित होंगे बल्कि इससे प्रदेश एवं देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने में मदद मिलने के साथ ही विकास को एक नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना का कार्य तकनीक पर आधारित होते हुए तथ्यपरक और समयबद्ध ढंग से सफलतापूर्वक संचालित हो, जिससे भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं के निर्माण में यह उपयोगी सिद्ध हो सके। योगी ने आर्थिक गणना का अर्थव्यवस्था और विकास से सीधा सम्बन्ध बताते हुए कहा कि इसकी उद्यमों के विकास, नौजवानों को रोजगार और योजनाओं के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुख्यमंत्री यहां लोकभवन में उत्तर प्रदेश में सातवीं आर्थिक गणना के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर मोबाइल एप के माध्यम से प्रदेश से सम्बन्धित प्रथम प्रविष्टि को दर्ज कराते हुए राज्य में सातवीं आर्थिक गणना का शुभारम्भ किया। कहा कि आर्थिक गणना के माध्यम से उद्यमों और व्यवसायियों के सम्बन्ध में तथ्यपरक जानकारी मिलेगी। योजनाओं और कार्यक्रमों के निर्माण के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकतानुसार कार्ययोजना बनायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना का कार्य देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की आधारशिला बन सकता है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सातवीं आर्थिक गणना को व्यवस्थित और प्रामाणिक रूप से सम्पन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित की है। इसी प्रकार, प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गयी है, जो इस कार्य को देख रही है।




सुपरवाइजर प्रदीप कुमार चौधरी,  नीलम चौधरी,  


नीतू जी, मनोज  शर्मा, गौरव धीमान, विपिन सैनी, गणना कार नैंसी वालिया,मधु, आरती, कुमारी सोनिया, अभिनव शर्मा, मोनिका सैनी, नेहा, वैशाली, रीना रानी, अर्शी खान ,सुधा तिवारी, प्रीति ,शिखा, मेघा शर्मा, मुकुल धीमान, अलका शर्मा, डिंपल रानी, निशा, हर्षित शर्मा, विशाल शर्मा, शुभम, दीवान, शिवा, सुधा तिवारी, प्रीति, शिखा, मेघा शर्मा, मुकुल विमान, अवकाश शर्मा, डिंपल रानी, निशा, हर्षित शर्मा, विशाल शर्मा, शुभम दीवान ,शिवा ,आदेश बागान ,संदीप कुमार, रजत लाल पाचा ,सुगंधा, मोहनलाल ,नीरू कपूर ,आशीष ,शिवानी ,रीना ,पूजा कपूर ,योगेंद्र पाल नीरा विशाल श्रुति शर्मा अंकित कुमार संदीप कुमार रजत लाल पारचा सुगंधा मोहनलाल नीरु कपूर आशिफ शिवानी रीना पूजा कपूर योगेंद्र पाल नीरा विशाल श्रुति शर्मा अंकित कुमार इंद्रजीत शर्मा सुमन सैनी शिवानी सचदेवा मनीषा कश्यप सुमन सविता सो दीपक कुमार जावा सविता शुभम साहू अनीता सुमन सैनी संजय शर्मा आजाद सैनी सुधीर कुमार रोहित कुमार अंकित कुमार शिल्पी रानी पंकज कुमार विशाल कोटा नवीन कुमार विपिन सैनी शीतू विशाल सावन कुमार सैनी मनोज कुमार सैनी जीत वालिया योगेश ठाकुर अभिषेक अनुज कुमार अमन शर्मा एडवोकेट रुपाली नीलम धीमान सरफराज उषा  बबीता दीक्षा शर्मा कांता देवी रिया छाबड़ा रितु रानी मोहित कुमार सविता सविता अरविंद कुमार सुरेंद्र सैनी अंजू दीक्षा अरोड़ा शिवम कुलदीप ममता धीमान महेंद्र सिंह सृजन निशा रिक्त दीक्षा शर्मा,रितु रानी मोहित कुमार सविता सविता अरविंद कुमार शिवेंद्र सैनी अंजू, अरोड़ा शिवम कुलदीप ममता धीमान महेंद्र सिंह अर्जुन निशा जिंदल सिंह सुमन अंकित कुमार मोहम्मद नावेद जागृति कुमारी आदेश चौधरी सोनी सोनी शुभम चौधरी आशीष कुमार अनिल सैनी दीपा शर्मा मुस्कान हेमलता अमित  आरजू जुनेजा  सीमा अंजू, सैनी उपस्थित रहें


 प्रदीप कुमार चौधरी  सुपरवाइजर {VLE} आर्थिक गणना 2019 (क्षेत्र) सहारनपुर नगर , मोबाइल नंबर- 9458509600


 मोबाइल नंबर- 9258780639


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image