जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से राशन विक्रेताओं को दिए हैं शुद्धिकरण फार्म
नए साल से बनने शुरू हो जाएंगे स्मार्ट राशन कार्ड
अगर आप के राशन कार्ड में कोई गलती है या कोई नाम जुड़वाना या कटवाना है तो जल्दी करा लें। जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से इसके लिए सस्ते गल्ले की दुकानों में शुद्धिकरण फार्म भेजे हैं। दुकानों से फार्म गलती ठीक कर जमा करा दें। आपका राशन कार्ड इसके बाद अपडेट हो जाएगा।
विज्ञापन
दरअसल, नए साल से प्रदेश में स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से टेंडर जारी कर दिए हैं। स्मार्ट कार्ड में कोई गलती न हो, इसलिए जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से उपभोक्ताओं को गलती ठीक करने का मौका दे रहा है।
इसके लिए जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से सभी राशन विक्रेताओं के पास शुद्धिकरण फार्म भेज दिए हैं। यदि किसी के राशन कार्ड में कोई गलती है, नाम जुड़वाना है या काटना है तो वह इस फार्म को भरकर कर सकता है। इसके लिए संबंधित जरूरी दस्तावेजों की फोटोक ापी फार्म के साथ लगाना जरूरी है।
जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह जल्द ही शुद्धिकरण फार्म ले लें और अपना गलती सुधार लें। जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने कहा कि सभी कार्डों के शुद्धिकरण के बाद स्मार्ट राशन कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।