पीओएस मशीन का सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा राशन


  जिला सहारनपुर के अनेकों गाँवों मे 
पीओएस मशीन का सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन
इन दिनों शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर सेल्समेन और उपभोक्ताओं में आए दिन विवाद हो रहे हैं। विवाद का कारण पीओएस मशीन का सर्वर डाउन होना है। हर महीने शासन से मिलने वाला सस्ता राशन महीने के पहले सप्ताह में गरीबों को मिल जाता था 
 लेकिन इस महिनें मे दूसरे दिन भी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाया है। पीओएस मशीन के सर्वर डाउन होने के कारण राशन वितरण प्रणाली कहीं धीमी गति से चल रही है तो कहीं पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। हालत यह है कि शासन की राशन वितरण प्रणाली ठप हो रही है। सेल्समेन भी मशीनों में तकनीकी खराबी और सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताअों को राशन नहीं दे रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं और सेल्समैनों में विवाद की स्थिति हो रही है।


सैल्समेनों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विभागीय अफसरों को सूचित कर दिया है। लेकिन अफसरों ने इस समस्या के समाधान के लिए फिलहाल कोई हल नहीं निकाला है। यही वजह है कि उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है। सेल्समैन उपभोक्ताओं को जवाब दे देकर थक रहे हैं। नगर सहित ग्रामीण अंचलों की राशन दुकानों पर पीडीएस की दुकानों पर पीओएस मशीनों की सर्वर की गति बेहद धीमी चल रही है इस कारण पिछले एक पखवाड़े से राशन दुकानों पर अभी तक सिर्फ 10 से 15 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही सस्ता अनाज गेहूं नमक चावल केरोसिन शक्कर आदि वितरित हो सका है बाकी 85 प्रतिशत लोग अभी भी अपने इंतजार की बारी कर रहे हैं। सर्वर की धीमी चाल के कारण गरीब उपभोक्ताओं को राशन दुकानों से राशन लिए बिना ही बैरंग अपने घर लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं।


एईपीडीस से अंगूठा मिलान होने पर मिलता है राशन : दरअसल शासन ने नई मशीन एईपीडीएस के जरिए राशन वितरण प्रणाली लागू की है। पिछले महीने इस मशीन के बेहतर चलने के कारण रायसेन ने प्रदेश में टॉप किया था। लेकिन इस बार मशीनों की तकनीकी खराबी के कारण फिसड्‌डी होता दिख रहा है। विभाग ने सेल्सेमनों को भी आदेश दिया है कि शत प्रतिशत राशन पीओएस मशीन के जरिए ही बंटना है। जिसके चलते वह भी रजिस्टर प्रणाली से राशन नहीं बांट पा रहे हैं।


सुबह से शाम तक उपभोक्ता करते हैं इंतजार मे 


सर्वर ठीक होने के इंतजार में उपभोक्ता सुबह दुकान खुलने से लेकर बंद होने तक इंतजार कर रहे है ताकि समय से उनको राशन मिल सके लेकिन हालत यह है कि सर्वर कहीं बंद तो कहीं धीमी गति से चल रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले रजिस्टर से वितरण प्रणाली चली रही थी जो ठीक थी कम से कम राशन समय से मिल जाता था और समय की भी बचत होती थी। जब से पीडीएस दुकानों की मशीनों सर्वर से चलाया जा रहा है तब से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image