सहारनपुर: थाना नकुड़ प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने नकुड़ कस्बे में पैदल मार्च करते हुये जनता को बेहतर कानून व्यवस्था देने का अहसास कराया है, तथा सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया गया है, और कस्बे के बैंकों में की गई चेकिंग पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान की यहां जनता ने सराहना की है। कस्बे में पैदल मार्च करते हुए दुकानों व मैन बाजार में फैले अतिक्रमण मारओओी मौजूदगी में हटवाया गया है, दुकानदारों को हिदायत दी कि यदि अतिक्रमण दोबारा नजर आया तो दुकानदारों के खिलाफ चालान कराते हुये कार्यवाही की जायेगी।
☑पुलिस द्वारा पैदल मारओओच करते हुये जहां अतिक्रमण को हटवाया गया है, वहीं दूसरी ओर वाहन चालको की भी चेकिंग की गयी है,थाना नकुड़ प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने चेकिंग दौरान दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के बाईक चला रहे थे उनको कहा कि वह बाईक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें इसके अलावा जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाये मिलें उन्हें रोक कर सुशील कुमार सैनी ने कहा है कि बाईक चलाते समय इसी तरह हेलमेट लगाकर ही बाईक चलाये।
पुलिस टीम
थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी
दिनेश एसआई
इंद्रपाल एस आई
बलराम सिंह