सहारनपुर : आज जय हिंद स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी ट्रैफिक श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सीओ सदर रजनीश कुमार उपाध्याय, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान, यातायात प्रभारी पवन कुमार तोमर, शिक्षक नेता डॉ अशोक मलिक, स्कूल के डायरेक्टर बालेश्वर त्यागी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने कहा कि बच्चे यातायात के नियमों को सीख कर अपने जीवन में शामिल करें तो उसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप स्वयं को ऐसा बनाएं ताकि दूसरे लोग आपके ऊपर आप से ज्यादा विश्वास करे। उन्होंने जीवन में अनुशासन अपना कर आगे बढ़ने का भी आह्वान किया।
यातायात माह में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की दी जानकारी