सहारनपुर। आज रेलवे रोड चौकी कैंप का विस्तारीकरण किया गया । जिसका उद्घाटन डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल व एसएसपी दिनेश कुमार पी द्वारा किया गया। रेलवे रोड चौकी जो पहले एक कमरे तक ही सीमित थी ।अब उसमें शौचालय व स्नानघर, चौकी प्रभारी आराम घर ,व सटाफ के रहने की बैरिक भी बनाई गई है। जो बहुत ही बढ़िया है । चौकी प्रभारी असगर अली व थाना सदर प्रभारी पंकज पंत के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। क्योंकि पहले इन सब सुविधाओं के ना होने से चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। जिसको अब दूर कर दिया गया है । इस मौके पर एसपी सिटी, एसपी देहात, ट्रैफिक, सीओ प्रथम, सीओ द्वितीय, साइबर सेल प्रभारी जीआरपी थाना प्रभारी, सिविल लाइन चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार, खलासी लाईन चौकी प्रभारी लोकेंद्र कुमार, हसनपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार, आवास विकास चौकी प्रभारी प्रदीप यादव, चौकी स्टाफ ,व्यापारी गण समाजसेवी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस चौकी के विस्तारीकरण के लिए चौकी प्रभारी को बधाई दी