सहारनपुर।शहर में दिल्ली रोड़ पर आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शुभारंभ आगामी 10 अक्टुबर से होने जा रहा है। जो आर्युवेद, आध्यात्म, योग एवं शांति केंद्र पर आधारित होगा। जहां पूरी तरह प्राकृतिक तरीकों से आपको इलाज मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय का आगामी 10 अक्टूबर को निकट सीजन्स बैंकट हाॅल सामने अग्रसेन भवन परवाना विहार दिल्ली रोड़ पर शुभारंभ होगा।जो प्रतिदिन सुबह 10 बजें से सांय 7 बजें तक मरीजों को सेवा देगा। इस चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, स्वर्ण प्राशन,योग एवं ध्यान,मानसिक एवं आध्यात्मिक चिकित्सा, ज्योतिष, कपिंग चिकित्सा (दर्द निवारक) पद्धति से इलाज किया जायेगा।
उक्त जानकारी परमत्त्वेत्ता संत कमल किशोर द्वारा दी गई।संत कमल किशोर बीएएमएस एमडी आयुर्वेद एमबी एम एस डब्लयू है।