सहारनपुर: लॉकडाउन के चलते रोज मेहनत मजदूरी करके कमाकर खाने वालों के सामने बड़ा संकट पैदा हुआ लेकिन प्रशासन और कई सामाजिक संगठनों की पहल के चलते कोई भी भूखे पेट न रहे उनको दवा, कच्चा और पका पकाया भोजन दिया जा रहा है और इसमें सबसे अग्रणी भूमिका निभा रहा है फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) जिसके सदस्य आनंद भाटिया, इंजि.तरुण भोला, सिद्धार्थ बंसल, पार्थ महेश्वरी, अनुराग यादव, राहुल शर्मा, कुणाल सैनी, अर्जुन शर्मा, अंकित यादव, सरदार राजू, स.गुरदीप सिंह, योगेश पवार, पंकज पंचाल, मयंक भारती, भरत कोहली ट्रस्ट के सभी सदस्यों के द्वारा रोजाना 400 लोगो को शाम का भोजन एवं 400 चाय रस के साथ-साथ 24 घंटे रक्तदान सेवा, गरीब जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिदिन दवाई उपलब्ध कराने की सेवा तथा मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टरों, नर्सों और उनके स्टाफ एवं सामाजिक संगठनों के वॉलियंटर्स के लिए भी उनके वाहनों मोटरसाइकिल, स्कूटी खराब होने पर भी निशुल्क सेवा कर रहा है।
जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट
• SKS NEWS भारत की बात